![कोरोना के मामलों के चलते सुनील शेट्टी की इमारत हुई सील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/d0e64d4bef22fc0318e92385af04501a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना के मामलों के चलते सुनील शेट्टी की इमारत हुई सील
ABP News
बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने एबीपी न्यूज़ से दक्षिण मुम्बई के अल्टामाउंट रोड स्थित 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' को सील किये जाने की पुष्टि की.
मुम्बई: सुनील शेट्टी दक्षिण मुम्बई स्थित अल्टामाउंट रोड के जिस 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' नामक इमारत में रहते हैं, उस इमारत में कोरोना के पांच एक्टिव केस होने के चलते बीएमसी ने उसे सील कर दिया है. बीएमसी के एसिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड (डी वॉर्ड) ने एबीपी न्यूज़ से 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' को कोरोना के चलते दो दिन पहले सील किए जाने की पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि अल्टामाउंट रोड मुम्बई के सबसे पॉश इलाकों में से है. रियल एस्टेट के लिहाज से भी यह इलाका देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में एक माना जाता है.More Related News