कोरोना के मामले घटने के बीच इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, 58 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर
NDTV India
देश में एक ओर कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वहीं कुछ राज्यों के जिलों में संक्रमण की उच्च दर से परेशानी बढ़ा दी है. देश में 58 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है. वहीं, 58 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए माममों में भले ही कमी आने लगी है लेकिन, अब भी कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी है. देश के 58 जिलों में अब भी साप्ताहिक संक्रमण दर (Weekly Positivity Rate) 10 प्रतिशत से ऊपर है. ये जिले केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम,सिक्किम राजस्थान और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से हैं. राजस्थान, केरल और मणिपुर में ऐसे जिलों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है.More Related News