
कोरोना के मामले घटने के बावजूद मौतों की संख्या नहीं हो रही कम, विशेषज्ञों ने बताई इसकी वजह..
NDTV India
जब मामले 8 मई को 4 लाख 1 हजार के करीब आए तो मरने वालों की तादाद 4100 से ज्यादा थी और अब जब पिछले 24 घंटों में मामले घटकर 2 लाख 67 हजार के करीब रिपोर्ट हुए तब मरने वालों की संख्या 4100 की संख्या से अधिक 4529 तक जा पहुंची. ये दुनियाभर में एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा तादाद है.
स्वास्थ्य मंत्रालय भले ही कोरोना के लगातार घटते मामलों पर अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन मौत के बढ़ते मामले वाकई चिंता का विषय बने हुए हैं. आखिर, कोरोना के मामले घटने के बावजूद मौत के आंकड़े घटने की जगह बढ़ क्यों रहे हैं? जब मामले 8 मई को 4 लाख 1 हजार के करीब आए तो मरने वालों की तादाद 4100 से ज्यादा थी और अब जब पिछले 24 घंटों में मामले घटकर 2 लाख 67 हजार के करीब रिपोर्ट हुए तब मरने वालों की संख्या 4100 की संख्या से अधिक 4529 तक जा पहुंची. ये दुनियाभर में एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा तादाद है. बीते 5 दिनों के आंकड़े के ग्राफ को देखें तो समझा जा सकता है कि कोरोना किस तरह लोगों की जान ले रहा है...More Related News