कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस तरह रखें बच्चों का ख्याल, ये खिलाकर बढ़ाएं इम्यूनिटी
ABP News
कोरोना से बचने के लिए क्या करें? जानिए कैसे बढ़ाएं अपने बच्चे की इम्यूनिटी. बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 खाद्य पदार्थ और मजबूत बनाएं उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता.
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट EX के काफी मामले सामने आ रहे हैं. लोग इसे कोरोना की चौथी लेहेर के रुप में देख रहे हैं. ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि अब लोग कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल के बारे में जागरुक हैं. कोरोना की पहली लहर जब आयी थी को इसका असर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और किसी बीमारी से ग्रसित लोगों पर सबसे ज्यादा हुआ था, लेकिन अब कोविड के ज्यादातर केस बच्चों में सामने आ रहे हैं. चौथी लहर बच्चों के लिए घातक बताया जा रहा है. ऐसे में आपको बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उनकी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना से बचने के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए. बच्चों की इम्यूनिटी बनाएं रखने और उनके कोरोना से बचाने के कई ऐसे आसान और सरल घरेलू उपाय हैं जिनके बारे में सभी माता- पिता का जानना बहुत अनिवार्य है. तो चलिए जानते है उन चीजों के बारे में, जिसका सेवन करने से बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ जाएगी और वह कोरोना के खतरे से रहेंगे दूर.
इन सब्जियों से बढ़ाएं इम्यूनिटी