
कोरोना के बी.1.617 वैरिएंट को भारतीय वैरिएंट कहने पर केंद्र सरकार ने क्या कुछ कहा?
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि WHO ने अपने 32 पृष्ठ के दस्तावेज में कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के साथ “भारतीय वैरिएंट” शब्द नहीं जोड़ा है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के हवाले से कहा गया है कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी.1.617 स्वरूप (भारतीय वैरिएंट) 44 देशों में पाया गया है और यह ‘स्वरूप चिंताजनक’ है. इस दावे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ये मीडिया रिपोर्ट्स निराधार और बेबुनियाद हैं. मंत्रालय ने कहा, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि डब्ल्यूएचओ ने अपने 32 पृष्ठ के दस्तावेज में कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के साथ “भारतीय वैरिएंट” शब्द नहीं जोड़ा है. वास्तव में, इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट में “भारतीय” शब्द का ही उपयोग नहीं किया गया है. कोरोना के नए वैरिएंट को भारतीय वैरिएंट कहने पर केंद्र सरकार ने क्या कुछ कहा?''More Related News