
कोरोना के बीच लोगों का जमावड़ा रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की पॉलिसी बनाने की मांग
ABP News
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री की ओर से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बुलाई गयी ऑनलाइन बैठक में यह सुझाव दिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्य से किसी एक स्थल पर लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक राष्ट्रीय नीति बनाने का अनुरोध किया है ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके. ठाकरे ने प्रधानमंत्री की ओर से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बुलाई गयी ऑनलाइन बैठक में यह सुझाव दिया. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. उद्धव ने महाराष्ट्र के लिए प्रति माह कोविड-19 रोधी टीके की 3 करोड़ खुराक की मांग करते हुए कहा कि इससे राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने में मदद मिलेगी.More Related News