
कोरोना के बीच चीन में सामने आया घातक Anthrax Pneumonia का मामला, मरीज क्वारंटाइन, जानें कितना है खतरनाक
ABP News
Anthrax Pneumonia: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रविवार से बीजिंग ने कोविड-19 के मामले वाले प्रांतों से राजधानी आने वाले लोगों पर एक तरह से पाबंदी लगा दी है.
Anthrax Pneumonia: चीन के उत्तर में स्थित हेबई प्रांत के चेंगदे शहर में एंथ्रेक्स निमोनिया से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है. यह व्यक्ति पूर्व में मवेशियों, भेड़ों और दूषित उत्पादों के संपर्क में आया था. सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने बीजिंग रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (बीजिंग सीडीसी) के हवाले से बताया है कि मरीज में लक्षण दिखने के बाद उसे चार दिन पहले एंबुलेंस से बीजिंग लाया गया और क्वारंटाइन में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. बीजिंग सीडीसी के मुताबिक मवेशियों और भेड़ों में एंथ्रेक्स की मौजूदगी होती है. बीमार जानवरों या दूषित उत्पादों के संपर्क में आने से इंसान भी संक्रमित हो जाते हैं. संक्रमण के करीब 95 प्रतिशत मामले त्वचा के संपर्क में आने के कारण होते हैं और इससे फफोले बनते हैं और त्वचा संबंधी विकृति पैदा हो जाती है.More Related News