![कोरोना के बीच चार राज्यों में चुनाव खत्म, चुनाव आयोग ने अब दी है चुनावी रैलियों को लेकर चेतावनी](https://c.ndtvimg.com/2020-12/40fdgsl8_election-rally-crowd-generic-afp-650_625x300_11_December_20.jpg)
कोरोना के बीच चार राज्यों में चुनाव खत्म, चुनाव आयोग ने अब दी है चुनावी रैलियों को लेकर चेतावनी
NDTV India
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि अगर चुनावी रैलियों में कोविड के खिलाफ नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उम्मीदवारों और स्टार कैंपेनरों को आगे रैलियां करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. वैसे तीन दिन पहले ही असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में चुनाव खत्म हो चुके हैं और पश्चिम बंगाल में चार चरणों के चुनाव बाकी हैं.
भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैलियों में कोविड के खिलाफ नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उम्मीदवारों और स्टार कैंपेनरों को आगे रैलियां करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. आयोग की यह चेतावनी तब आई है, जब तीन दिन पहले ही तीन राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश- असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में वोटिंग संपन्न हो चुकी है. इन राज्यों में वोटिंग और चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखी थीं. आज पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. अभी वहां चार चरणों का मतदान बाकी है.More Related News