कोरोना के बाद मुंबई में मीजल्स का खतरा, केंद्र सरकार ने भेजी हाई लेवल टीम
AajTak
मुंबई में खसरे के मामले में काफी इजाफा हुआ है. खसरा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक मुंबई में 74 मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ महीनों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीएमसी ने भी जागरूकता अभियान शुरू किया है.
देश में कोरोना की वजह से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई थी. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए थे. हालांकि, अभी कोरोना के मामले में काफी कमी आई है. लेकिन मुंबई में अब एक और बीमारी ने बीते कुछ महीनों से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. मुंबई के कुछ इलाको में खसरा (मीजल्स) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बीएमसी अलर्ट पर है.
मुंबई में खसरे का प्रकोप
मुंबई में खसरे के मामले में काफी इजाफा हुआ है. खसरा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक मुंबई में 74 मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ महीनों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीएमसी ने भी जागरूकता अभियान शुरू किया है.
बच्चों को खसरे की बीमारी से बचाने के लिए बीएमसी ने ऐसे इलाकों में स्क्रीनिंग और स्कैनिंग कर रही है, जहां पर मामले अधिक देखे जा रहे हैं.
बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मंगला गोमरे के मुताबिक, मुंबई में कुछ समय से खसरा के मामले बढ़े हैं. ऐसे में खसरा से एक शख्स की मौत भी हुई है. हम मामलों पर नजर रख रहे हैं और वॉर्ड अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.
बता दें कि बीते महीने धारावी में भी खसरे का प्रकोप सामने आया था. यहां कुल छह मामले सामने आए थे. धारावी के अलावा पूरे क्षेत्र में लगभग 12 से 15 मामले सामने आये हैं.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.