
कोरोना के बाद भी विश्वविद्यालय ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स चला सकेंगे, नियमों को लचीला बना रहा UGC
ABP News
विश्वविद्यालयों को कोरोना के बाद भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति होगी. यूजीसी इसके लिए अधिक लचीले नियम तय कर रहा है. यूजीसी ने 123 विभिन्न ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विभिन्न केंद्रीय और दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए अधिक लचीले नियम तय कर रहा है. इसके तहत रेगुलर विश्वविद्यालयों को कोरोना के बाद भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं कई नियमित विश्वविद्यालय डिस्टेंस लर्निंग के जरिए महत्वपूर्ण कोर्स करा सकेंगे. यूजीसी ने 123 विभिन्न ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. यूजीसी के इस निर्णय के जरिए कुल 123 ऑनलाइन कोर्स में से पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए 40 प्रोग्राम और अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए 83 प्रोग्राम तय किए गए हैं. देशभर के छात्र यूजीसी की ओर से ऑफर किए जा रहे इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं. छात्रों को 'स्वयं' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना होगा. पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी और पात्रता के लिए छात्र यूजीसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.More Related News