कोरोना के बाद कैसे रखें अपने दिल और फेफड़ों का ख़्याल?
BBC
कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों में दिल संबंधी कौन सी दिक़्क़त कब आ सकती है, किन लोगों को ज़्यादा ख़्याल रखने की ज़रूरत है. कैसे रखें ख़्याल. जानिए देश के जाने माने डॉक्टरों की राय.
हो सकता है कि आपके जानने वालों में भी किसी के साथ ऐसा हुआ हो. कोरोना की जंग जीत कर वो घर आ गए हों. लेकिन अचानक कुछ हफ़्तों बाद एक दिन उनके ना होने की ख़बर आपको मिली हो. कई मरीज़ों में कोविड19 के दौरान या उससे ठीक होने के बाद दिल संबंधित या दूसरी बीमारियाँ और कॉम्प्लिकेशन देखने को भी मिल रहे हैं. आख़िर क्यों? इसे समझने के लिए ये जानना ज़रूरी है कि दिल का कोविड ये क्या संबंध है.More Related News