कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित केंद्र ने 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिया 3T का फार्मूला
NDTV India
सरकार ने कहा कि 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 63 जिलों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. उन्हें टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीट यानी वैक्सीनेशन पर जोर देने की सलाह दी गई है.
केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटिंग की रणनीति पर काम करने को कहा है. सरकार ने कहा है कि जांच का दायरा बढ़ाकर, कांटैक्ट ट्रेसिंग को बेहतर बनाने और जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन लगाकर ही कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सकता है. इन आठ राज्यों में हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं.More Related News