
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BCCI का बड़ा फैसला, इन टूर्नामेंट को स्थगित करने का लिया निर्णय
NDTV India
कोरोना वायरस (COVID-19) की संख्या फिर से बढ़ रही है, इसी को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच बचे सभी टी-20 मैच बंद स्टेडियम में खेले जाने का फैसला किया है तो वहीं अब बीसीसीआई (BCCI) ने सभी उम्र के आगामी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय ले लिया है.
कोरोना वायरस (COVID-19) की संख्या फिर से बढ़ रही है, इसी को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच बचे सभी टी-20 मैच बंद स्टेडियम में खेले जाने का फैसला किया है तो वहीं अब बीसीसीआई (BCCI) ने सभी उम्र के आगामी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय ले लिया है. वीनू मांकड ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई के सचिव ने सभी राज्य संघों को पत्र लिखा है और इस बारे में जानकारी शेयर की है. जय शाह द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, घरेलू सीजन 2020-21 वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगाने से देर से शुरू हुआ. महामारी के चलते हमें घरेलू सीजन शुरू करने के लिए जनवरी 2021 तक इंतजार करना पड़ा था.More Related News