कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बढ़ाई गई Apple ऑफिस के खुलने की समय सीमा, सितंबर के बजाए अक्टूबर में खोले जाएंगे कार्यालय
ABP News
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण Apple ने अपने कर्मचारियो को वापस कार्यालय आने की समय सीमा बढ़ा दी है. Apple अब सितबंर के बजाय अक्टूबर में अपने कार्यालय खोलेगा.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका में एक बार बार फिर बीते हफ्ते कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के कारण Apple ने अपने ऑफिस में कर्मचारियों की वापसी को कम से कम एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. दरअसल Apple सीईओ टिम कुक ने इससे पहले कर्मचारियों के लिए सितंबर माह में कार्यालय को खोले जाने की बात कही थी. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है. ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया स्थित कंपनी Apple ने अपने कर्मचारियों के लिए ऑफिस को खोले जाने की समयसीमा को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसमें कहा गया है कि इससे पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए सितंबर में आने के लिए आदेश दिए थे. वहीं कोरोना के मामलों के बढ़ने के कारण यह समयसीमा एक महीने के लिए बढ़ाते हुए अक्टूबर कर दी है.More Related News