कोरोना के बढ़ते मरीजों पर बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में असाधारण स्थिति लेकिन अभी लॉकडाउन की संभावना नहीं
NDTV India
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का ऐलान गुरुवार को किया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजधानी में कोरोना के मामले जिस तेज गति से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए कड़े उपायों की जरूरत है.
दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ) की सरकार ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. लेकिन क्या दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन (Delhi Lockdown Possibilities) लग सकता है, ऐसी अहम आशंकाओं और अटकलों का जवाब पाने के लिए Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से NDTV ने खास बातचीत की. दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल के बीच क्या स्थिति नियंत्रण में है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी स्थिति होगी, उसे पूरी ईमानदारी से जनता के सामने रखूंगा. कोरोना के बढ़ते मरीजों पर बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में असाधारण स्थिति लेकिन अभी लॉकडाउन की संभावना नहीं है.More Related News