![कोरोना के बढ़ते ट्रेंड ने दिखाया कि वायरस अभी भी शक्तिशाली, तेजी से किया पलटवार : वीके पॉल](https://c.ndtvimg.com/2021-02/3loril6_dr-vk-paul_625x300_21_February_21.jpg)
कोरोना के बढ़ते ट्रेंड ने दिखाया कि वायरस अभी भी शक्तिशाली, तेजी से किया पलटवार : वीके पॉल
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 10 ज़िले जहां सबसे ज्यादा केस हैं, उनमें 8 महाराष्ट्र और 1-1 दिल्ली और कर्नाटक से है. देश का वीकली पॉजिटिविटी रेट करीब साढ़े 5 के आसपास है. वहीं महाराष्ट्र में काफी ज्यादा है.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर कोविड टॉस्कफोर्स ने चिंता जताते हुए कहा है कि महामारी की हालत बद से बदतर हो रही है, यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि ट्रेंड से पता चलता है कि वायरस अभी भी बेहद सक्रिय है और हमारे सुरक्षा चक्र में प्रवेश कर रहे हैं. जब हम ये सोच रहे थे कि हम इसे नियंत्रण में ला सकते हैं, उसी वक्त उसने जबरदस्त जवाबी हमला किया.More Related News