
कोरोना के नए वेरिएंट XE से रहें सावधान! जानिए क्या हैं नए लक्षण
ABP News
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बाद एक और वेरिएंट XE को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. अभी लंदन में नए वेरएंट के मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि ये ओमिक्रोन से 10 गुना तेजी से फैलता है.
कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. पूरी दुनिया पिछले 2 साल से ज्यादा वक्त से इस महामारी से जूझ रही है. समय-समय पर कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. अभी हल ही में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया था. ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैला था लेकिन इससे संक्रमित व्यक्ति ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचे थे. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. कोरोना का नया वेरिएं BA.2 जिसे XE वेरिएंट कहा जा रहा है इसे लेकर स्वास्थ्य विभागों की चिंता बढ़ गई है. WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस नए वेरिएंट XE की पुष्टि कर चुका है. कहा जा रहा है कि मुंबई में XE वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है.
डेटा के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट XE को ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 से भी 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक होगा. कोरोना के लक्षण अलग-अलग व्यक्ति में अलग हैं. हालांकि आपको ये जान लेना चाहिए कि नए XE वेरिएंट के लक्षण क्या हैं जिससे आप इससे बच सकें.