कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में घोषित हुआ एक दिन का लॉकडाउन..
NDTV India
लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कलेक्टर शैलेष नवल ने कहा, कोविड-19 केसों में वृद्धि के मद्देनजर हम अमरावती जिले में एक दिन का लॉकडाउन लागू कर रहे हैं. यह शनिवार रात आठ बजे से प्रारंभ होकर सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने कहा, मैं लोगों से कोविड और आइसोलेशन नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं अन्यथा हमें और सख्त कदम उठाने का मजबूर होना पड़ेगा.
Maharashtra corona case update: कोरोना के नए मामलों की (New corona cases in Maharashtra) संख्या बढ़ने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के एक जिले अमरावती (Amravati district) में वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है. राज्य में कोरोना के मामलों में दो माह में कमी आई थी लेकिन हाल में इसमें थोड़ा उछाल दर्ज हुआ है. अमरावती जिले में लॉकडाउन रात आठ बजे से प्रारंभ होगा और यह सोमवार सुबह तक रहेगा. अमरावती के कलेक्टर शैलेष नवल ने लोगों से लोगों से कोरोना से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है.More Related News