
कोरोना के दौर में योग ने बीमारी से लड़ने का भरोसा दिया; पढ़ें योग दिवस पर PM का पूरा भाषण
NDTV India
प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस पर कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है. दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है.
आज सातवां अंतररराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच इस बार पर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के अवसर पर देश को वर्चुअली संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस पर कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है. दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है. कोरोना के बावजूद, इस बार की योग दिवस की थीम "योग फॉर वेलनस " ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह को और भी बढाया है.More Related News