
कोरोना के दौर में कैसे होता है प्यार, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ ये तस्वीर पोस्ट कर बताया
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति राज कुंद्रा के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक तरफ राज कुंद्रा और दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी नजर आ रही हैं. दोनों का लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
कोरोना के कारण देशभर के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में महाराष्ट्र में लोगों के बाहर घूमने पर पाबंदी है और स्टार्स भी घर में ही अपना ज्यादातर समय बिता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ घर में हैं और दोनों एक-दूसरे से अक्सर प्यार का इजहार भी करते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक फिर बॉलीवुड सितारों ने किया है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में शिल्पा नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ राज कुंद्रा हैं, लेकिन दोनों की बीच में शीशा है जिससे वह एक दूसरे से सीधा मुलाकात नहीं कर सकते हैं. इसे शेयर करते हुए बताया कि कोरोना के समय में वे दोनों एक-दूसरे से कैसे प्यार कर रहे हैं. शिल्पा ने लिखा, 'कोरोना के समय में प्यार. कोरोना प्यार है. आप सभी का प्यार, दुआओं के लिए शुक्रिया.'More Related News