
कोरोना के दौरान दुनिया में डॉक्टर भेजने वाले क्यूबा का स्वास्थ्य ढांचा आखिर कैसे ढह सा गया?
BBC
अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर क्यूबा की हालत 2021 में बहुत दयनीय हो गई है. स्थिति यह है कि आज यह देश रोज सामने आ रहे मामलों के लिहाज से पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है
"मैं इस समय जिस पीड़ा से गुज़र रहा हूँ, उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. कोई सोच भी नहीं सकता कि हम अपने घर में कितना दुख भोग रहे हैं." पश्चिमी क्यूबा में मातनज़ास के लेनियर मिगुएल पेरेज़ ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वे कैसे जिंदा रहने वाले हैं. दो सप्ताह के भीतर वे कोविड-19 से पीड़ित अपने चार साल के बेटे के लिए अस्पताल खोज रहे थे. इसी दौरान उनकी गर्भवती पत्नी लिडा रिवेरो अपने अजन्मे दूसरे बच्चे के साथ इस बीमारी से चल बसीं. इस तरह, इस महामारी ने पेरेज़ को अब एक विधुर और शोकाकुल पिता बना दिया. उन्होंने बीबीसी को बताया, "उन सबको एक ही समय और एक ही दिन खोना बहुत बड़ा दुख था." लेकिन क्यूबा में, जो कभी इस महामारी के खिलाफ जूझने में सबसे आगे थे, उनकी निजी त्रासदी अब बहुत आम बात हो गई है.More Related News