
कोरोना के चलते UAE ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर 2 अगस्त तक बढ़ाया बैन
The Quint
Flight Ban| यूएई की तरफ से बताया गया है कि भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 2 अगस्त तक बैन जारी रहेगा. Many countries imposed ban on Indian Flights due to Delta variant of COVID 19
सबसे पहले भारत में पाए जाने वाले कोरोना के खतरनाक डेल्टा वेरिएंट (COVID Delta Varient) को लेकर तमाम देशों ने भारत से ट्रैवल को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं. इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल है. जिसने भारत से ट्रैवल बैन को और आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. यूएई की तरफ से बताया गया है कि भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 2 अगस्त तक बैन जारी रहेगा. 2 अगस्त के बाद भी बढ़ सकता है बैन?बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स पर लगाए गए इस बैन को एक बार फिर रिव्यू किया जाएगा और हो सकता है कि 2 अगस्त के बाद भी इसे बढ़ाया जाए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ऐतिहाद एयरवेज के हवाले से बताया है कि, उन्हें भी इस बात की सूचना दे दी गई है कि यूएई के लिए 2 अगस्त तक फ्लाइट बैन को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यूएई की अथॉरिटीज पर ये डिपेंड करता है कि वो इस बैन को आगे बढ़ाएंगे या फिर नहीं.बता दें कि इससे पहले कनाडा की सरकार ने भी ऐलान किया था कि वो कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर बैन को बढ़ा रहे हैं.ADVERTISEMENTभारत में सुधर रहे कोरोना के हालातहालांकि भारत के बड़े शहरों में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. वैक्सीनेशन भी जारी है, अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आने वाले दिनों में भारतीय फ्लाइट्स पर लगा बैन हट सकता है और एक बार फिर इन देशों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं. इससे पहले भारत की तरफ से यूके से कहा गया था कि वो ट्रैवल बैन को लेकर एक बार फिर रिव्यू करें. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अपने यूके दौरे में कहा था,"मुंबई, दिल्ली, बड़े शहर व्यावहारिक रूप से कोविड से मुक्त हैं. लेकिन हम उस स्थिति पर ढील नहीं दे सकते क्योंकि हम लगातार सतर्क हैं, अपने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं ताकि हमारे सामने तीसरी लहर न हो."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News