कोरोना के चलते 8 प्रमुख उद्योगों समेत कई अहम सेक्टरों में सुधार की रफ़्तार धीमी: रिपोर्ट
NDTV India
देश की लीडिंग रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट के मुताबिक इन आर्थिक चुनौतियों की वजह से जीडीपी की अनुमानित विकास दर पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा.
वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था पर अपनी ताज़ा Monthly Economic Review रिपोर्ट में आगाह किया है कि आठ प्रमुख उद्योगों समेत कई अहम सेक्टरों में सुधार की रफ़्तार धीमी पड़ती जा रही है. अपनी सरकार की छवि को सुधरने की जद्दोजहद में जुटे प्रधानमंत्री के सामने आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बड़ी होती जा रही है. मंत्रिपरिषद के विस्तार और पुनर्गठन के सिर्फ दो दिन बाद जारी वित्त मंत्रालय की ये मासिक आर्थिक समीक्षा (जून 2021) रिपोर्ट मोदी सरकार के सामने चुनौतियों को रेखांतित करती है.More Related News