
कोरोना के चलते क्या इस साल भी नहीं होगी हज यात्रा? जानें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या जवाब दिया है
ABP News
सऊदी अरब सरकार ने एलान किया है कि इस साल दुनियाभर के सिर्फ 60 हज़ार लोग ही हज कर सकेंगे, जिनमें से 15 हज़ार सऊदी अरब के नागरिक होंगे.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर जारी असमंजस के बीच कहा कि हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब जो फैसला करेगा भारत उस फैसले के साथ खड़ा रहेगा. नकवी ने कहा कि हमने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. हमने हज यात्रा के लिए लोगों से आवेदन भी ले लिए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल हज यात्रा नहीं हो पाई थी. आपको बता दें कि सऊदी अरब सरकार ने एलान किया है कि इस साल दुनियाभर के सिर्फ 60 हज़ार लोग ही हज कर सकेंगे, जिनमें से 15 हज़ार सऊदी अरब के नागरिक होंगे. इसका मतलब ये हुआ कि पूरी दुनिया से सिर्फ 45 हज़ार लोग ही इस बार हज के लिए सऊदी अरब जा सकेंगे. माना जा रहा है कि इस बार भारत से 4500 लोग हज पर जा सकते हैं. कोरोना से पहले करीब 2 लाख भारतीय मुसलमान हर साल हज करने जाया करते थे.More Related News