कोरोना के चलते अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों का ध्यान रखेगी मोदी सरकार, किए गए हैं ये बड़े एलान
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है जिन्होंने कोरोना के चलते अपने मां-बाप को खो दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों को कई लाभों की घोषणा की है. 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत ऐसे बच्चों की मदद की जाएगी.
कोरोना बीमारी की वजह से अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों को कई लाभों की घोषणा की है. इस योजना के तहत 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत ऐसे बच्चों को सहायता दी जाएगी. इन उपायों की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं कोरोना के कारण माता-पिता या कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि घोषित किए जा रहे उपाय आम लोगों के उदार योगदान के कारण ही संभव हो पाए हैं. पीएम केयर्स फंड कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में बड़ा हथियार साबित हुआ है.More Related News