
कोरोना के घटते मामलों के बीच देश के ये 47 जिले बने टेंशन का सबब, 10 प्रतिशत से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट
NDTV India
देश में कोरोना के नए मामले आज 40 हजार से कम जरूर हैं, लेकिन देश के वो 47 जिले टेंशन का सबब जरूर हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है.
देश में आज कोरोना (Covid-19) के नए मामले 40 हजार से कम आए हैं, लेकिन कई जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय है. देश में 10% से ज़्यादा पॉजिटिविटी वाले 47 ज़िले हैं. ये वीकली पॉजिटिविटी रेट है. इसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम के चार जिले हैं. असम -त्रिपुरा के दो जिले हैं. केरल के सात जिले हैं. महाराष्ट्र और पुद्दुचेरी के एक, मणिपुर के नौ , मेघालय के तीन , राजस्थान और नागालैंड के पांच ज़िले इसमें शामिल हैं. 5 और 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के बीच देश के 54 जिले हैं. 5 प्रतिशत से कम जिलों की संख्या 633 है. 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय है.More Related News