
कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच MP सरकार धीरे-धीरे हटाएगी लॉकडाउन, अन्य राज्यों में पाबंदियों से कब तक मिल सकती है निजात?
ABP News
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने लगी है. इसे देखते हुए कई राज्य अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. आइये जानते हैं कि अब लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों का क्या मूड है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने लगी है. इसे देखते हुए कई राज्य अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान कर दिया है कि राज्य में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि, कुछ राज्य अब भी सख्ती पर जोर दे रहे हैं. आज ही यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. इससे पहले केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ढील देने के संकेत दिए हैं. आइये जानते हैं कि अब लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों का क्या मूड है. दिल्ली में जल्द मिल सकती है छूटMore Related News