
कोरोना के ग़म के बीच गिलगित बल्तिस्तान में मुस्कुराते चेरी के फूल
BBC
गिलगित-बाल्तिस्तान के हुंज़ा इलाक़े की ख़ूबसूरत गुलमिट घाटी चेरी के फूलों से सजी है. इनका सीज़न मार्च से मई महीने के बीच होता है.
गिलगित-बाल्तिस्तान के हुंज़ा इलाक़े की ख़ूबसूरत गुलमिट घाटी चेरी के फूलों से सजी है. इनका सीज़न मार्च से मई महीने के बीच होता है. गुलमित घाटी में आप गुलाबी और खिले हुए पेड़ देख सकते हैं. इस क्षेत्र में चेरी को स्वदेशी और आयातित किस्मों का मिश्रण माना जाता है. यहां रहने वाले लोग रोज़ीरोटी के लिए पर्यटन पर आश्रित हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News