![कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान जारी, देश में 33 करोड़ से ज्यादा लगी डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/e57a5593064a377163707ca002a8382a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान जारी, देश में 33 करोड़ से ज्यादा लगी डोज
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 1 मई से 24 जून के बीच हुए टीकाकरण में 9.72 करोड़ वैक्सीन डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई जो कि इस दौरान दी गई वैक्सीन का 56% है.
नई दिल्ली: देश मे अब तक 33 करोड़ 79 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 33,25,81,423 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. अब तक 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 8,99,01,981 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है और 20,81,948 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18 से 44 साल से ज्यादा उम्र के 10 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया है. इसके अलावा, आठ राज्यों ने 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन की पहली डोज दी है. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र.More Related News