
कोरोना के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर, वैक्सीन की कमी के चलते रोजाना के वैक्सीनेशन में 35% की कमी
ABP News
क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राहत की बात है कि महामारी में लगातार कमी आ रही है और लगातार दूसरे हफ्ते इसमें कमी देखी जा रही है. 23 मई को खत्म हुए सप्ताह में इसमें 22 फीसदी की कमी आई, जबिक उसके पिछले हफ्ते 15 फीसदी की कमी आई थी.
टीकाकरण में कुप्रबंधन और कमी के बीच रोजाना टीकाकरण 23 मई को घटकर प्रति दस लाख की आबादी पर 980 रह गया था, जबकि एक हफ्ते पहले प्रति दस लाख की आबादी पर यह 1455 था. वहीं विश्व स्तर पर दस लाख की आबादी पर यह औसतन 3564 है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है. क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राहत की बात है कि महामारी में लगातार कमी आ रही है और लगातार दूसरे हफ्ते इसमें कमी देखी जा रही है. 23 मई को खत्म हुए सप्ताह में इसमें 22 फीसदी की कमी आई, जबिक उसके पिछले हफ्ते 15 फीसदी की कमी आई थी.More Related News