
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, कोलकाता में शुरू किया वैक्सीनेशन
ABP News
टीवी एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता कोरोना के इस मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. उन्होंने एनजीओ के साथ मिलकर एक नई पहल शुरू की है. इसमें एनजीओ वर्कर्स और बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम हुई है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के सामने दवा और इलाज की कमी नजर आ रही है. यहां तक कि लोगों को अस्पतालों में बेड से लेकर कोरोना वैक्सीन तक की कमी का सामना करना पड़ रहा है. सितारे भी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता का नाम भी शामिल हो गया है. ऋतुपर्णा वुडलैंड हॉस्पिटल के सीईओ के साथ मिलकर कोलकाता में टीकाकरण आयोजित कर रही हैं. ये वैक्सीन जरूरतमंद बच्चों और एनजीओ वर्कर्स के लिए है. इसमें एक अन्य संस्था प्रयास भी लोगों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा, 'स्पेशल नीड वाले बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं और ये बड़ी चिंता का विषय भी है. वह कम्युनिकेट करने योग्य भी नहीं है, इसलिए अकेले रहना दर्दनाक होता जा रहा है.'More Related News