![कोरोना के खिलाफ भारत की Covaxin वैक्सीन ‘बेहद अहम एंटीडोट-डॉ फाउची](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2Fd6f190bd-d575-4a5d-8798-67cea1bf34f5%2Fthequint_fit_2021_02_432a4b78_eaf3_4ee0_b1f0_86acadb2c02b_Anthony_Fauci__1_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
कोरोना के खिलाफ भारत की Covaxin वैक्सीन ‘बेहद अहम एंटीडोट-डॉ फाउची
The Quint
Covid-19 :कोवैक्सीन को 3 जनवरी को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी. ट्रायल के नतीजों में ये 78 फीसदी तक प्रभावी दिखा.India’s Covaxin vaccine approved for use on 3rd Jan, 2021. vaccine has 78 per cent efficacy
भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन कोरोना वायरस के 617 वैरिएंट को निष्क्रिय करने में सफल रही है. ये जानकारी व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल एडवाइजर और अमेरिका के मशहूर महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी .ये ऐसा मामला है जहां हम रोजाना आ रहे डेटा को स्टडी कर रहे हैं. लेकिन, हालिया डेटा यही कहता है कि कोवैक्सीन 617 वेरिएंट्स को निष्क्रिय करने में सफल रही है. भारत में जो मुश्किलें हम देख रहे हैं, वैक्सीनेशन इन मुश्किलों को बेहद अहम साबित हो सकता हैडॉ. एंथनी फाउचीन्यू यॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को कहा कि Covaxin वैक्सीन इम्यून सिस्टम को SARS-CoV-2 कोरोनावायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाना सिखाता है और कुछ इस तरह काम करता है.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी और ICMR के साथ भारत बायोटेक ने मिलकर कोवैक्सीन बनाया है. इस वैक्सीन को 3 जनवरी को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी. बाद में ट्रायल के नतीजों में ये 78 फीसदी तक प्रभावी दिखा.एक सवाल के जवाब में वाइट हाउस कोविड-10 रिस्पॉन्स के सीनियर एडवाइजर डॉ एंडी स्लाविट कहते हैं कि सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की स्ट्राइक टीम भारत के मदद के लिए जा रही है. उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम भारत में अधिक वैक्सीन बनाने के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स को लोकेट कर सकें, मुझे लगता है कि ये काफी मददगार साबित होगा''स्ट्राइक टीम, रॉ मैटेरियल के जरिए अमेरिका की भारत को मददहाल ही में जारी बयानों के मुताबिक, अमेरिका Astrazeneca वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चा माल सप्लाई करेगा. अभी तक अमेरिका में इसके निर्यात पर रोक लगी हुई थी.वहीं स्ट्राइक टीम लैब सर्विस, सर्विलांस और एपिडिमियोलॉजी, बीमारी की सिक्वेंसिंग और मॉडलिंग के लिए बायोइंफॉर्मेटिक्स, संक्रमण से बचाव और नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भारतीय एक्सपर्ट्स के साथ काम करेगी.स्ट्राइक टीम में CDC एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विस अफसर और लैब लीड और सर्विस अफसर होंगे, जो सीधे अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम करेंगे.इसी के साथ भारत ने प्राथमिकता के आधार पर सात जरूरी सामानों की एक लिस्ट अमेरिका को सौंपी है. इसमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 10 और 45 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन जनरेटर, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, रेमडेसिविर, फावीपिर...More Related News