कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, मॉडर्ना ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक के लिए मांगी मंजूरी
ABP News
अमेरिकी अधिकारी गंभीर बीमारी और कोविड-19 से होने वाली मौतों के खिलाफ टीकों की सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर अतिरिक्त बूस्टर खुराक देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं.
दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अभी जारी है. चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इस बीच दवा निर्माता मॉडर्ना ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक के लिए मंजूरी मांगी है. दवा निर्माता मॉडर्ना ने गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से अपने कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक को सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक (Booster Dose) के रूप में अधिकृत करने का अनुरोध किया. इससे पहले प्रतिद्वंद्वी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने इस सप्ताह की शुरुआत में नियामक से सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.
मॉडर्ना ने कोविड टीके की चौथी खुराक के लिए मांगी मंजूरी