कोरोना के खिलाफ 'जंग' में राज्यों की पूरी मदद कर रहा है केंद्र : PM मोदी
NDTV India
पीएम ने कहा, कोरोना की पहली लहर के बाद देश आत्मविश्वास से भरा था, लेकिन इस नए तूफान ने देश को झकझोर दिया है. संकट को लेकर मेरी फार्मा इंडस्ट्री, मेडिकल फील्ड से बात हुई है. इस संकट से निपटने के लिए हमें एक्सपर्ट की राय को प्राथमिकता देनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट हमारी कठिन परीक्षा ले रहा है. उन्होंने कहा, 'कोरोना की पहली लहर के बाद देश आत्मविश्वास से भरा था, लेकिन इस नए तूफान ने देश को झकझोर दिया है. संकट को लेकर मेरी फार्मा इंडस्ट्री, मेडिकल फील्ड से बात हुई है. इस संकट से निपटने के लिए हमें एक्सपर्ट की राय को प्राथमिकता देनी है. पीएम मोदी ने यह विचार रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए.More Related News