
कोरोना के कारण T20 World Cup पर संकट के बादल? ICC ने बताया बैकअप प्लान
Zee News
टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होने वाली है.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतरिम CEO ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि उनके पास इस साल आखिर में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ‘बैकअप’ (दूसरी) प्लान है, लेकिन इस समय देश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इसे हटाने के किसी भी विचार के बारे में नहीं सोच रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होने वाली है.More Related News