![कोरोना के कारण हुई बेटी की मौत के बाद किसी ने नहीं की मदद, पिता ने कंधे पर शव लादकर श्मशान तक पहुंचाया](https://c.ndtvimg.com/2021-05/5hojg7hg_jalandhar-father-_625x300_15_May_21.jpg)
कोरोना के कारण हुई बेटी की मौत के बाद किसी ने नहीं की मदद, पिता ने कंधे पर शव लादकर श्मशान तक पहुंचाया
NDTV India
कोरोना महामारी के आगे न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कराहती नजर आईं बल्कि इंसानियत भी लाचार और बेबस दिखाई दे रही है. कोरोना के कारण हुई मौत की वजह से लोग लाशों को हाथ लगाने से भी कतराते हैं. ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं जहां परिवार ने या तो कोविड संक्रमित को लावारिस छोड़ दिया या फिर समाज ने कोविड संक्रमित का बहिष्कार कर दिया.
कोरोना महामारी के आगे न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कराहती नजर आईं बल्कि इंसानियत भी लाचार और बेबस दिखाई दे रही है. कोरोना के कारण हुई मौत की वजह से लोग लाशों को हाथ लगाने से भी कतराते हैं. ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं जहां परिवार ने या तो कोविड संक्रमित को लावारिस छोड़ दिया या फिर समाज ने कोरोना की चपेट में मरीज का बहिष्कार कर दिया. ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर में सामने आया है, जहां 11 साल की बच्ची का निधन कोरोना के कारण हो गया, पहले प्रशासन की लापरवाही ने उसे सुविधाएं ही नहीं मिली और बाद में समाज की तरफ से मासूम को कंधा देने के लिए कोई आगे नहीं आया, आखिर में बुजुर्ग पिता ने शव को कंधे पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलकर श्मशान तक पहुंचाया.More Related News