![कोरोना के इलाज से जुड़े सामानों को GST मुक्त किए जाने की मांग, बैठक में नहीं मिली कोई राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/01/31/0b1adbc024241a2d1544f0917e659dcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना के इलाज से जुड़े सामानों को GST मुक्त किए जाने की मांग, बैठक में नहीं मिली कोई राहत
ABP News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में कोरोना के इलाज से जुड़े सामानों और वैक्सीन पर जीएसटी दरें कम करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.बैठक में एक राहत भरा फैसला ज़रूर लिया गया. कोरोना के इलाज से जुड़े सामानों के आयात पर 3 मई से जारी आयात शुल्क में छूट की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के इलाज़ में इस्तेमाल होने वाले सामानों, दवाइयों और वैक्सीन पर फ़िलहाल जीएसटी लगती रहेगी. इस मुद्दे पर कल हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक बेनतीजा रही. इन मसले पर चर्चा के लिए एक मंत्रिसमूह यानि जीओएम का गठन किया गया है, जिसे 8 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. कोरोना से जुड़े सामानों को GST मुक्त किए जाने की मांगMore Related News