
कोरोना केस में कमी के बाद कल DDMA की बैठक, केजरीवाल और LG रहेंगे मौजूद; दिल्ली को 'अनलॉक' करने पर हो सकती है चर्चा
ABP News
दिल्ली में बुधवार को इस महामारी से 130 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 1,491 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत थी. राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए थे जबकि 156 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केस में भारी कमी के बीच कल यानी शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक होने जा रही है. यह बैठक सुबह साढे ग्यारह बजे होगी. इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, चीफ सेक्रेटरी के साथ अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हो सकती है.More Related News