कोरोना केस बढ़ने के बीच CM केजरीवाल की अपील : होली, शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएं
NDTV India
सीएम केजरीवाल ने कहा कि होली और शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें.
देश में कोरोनावायरस (Covid-19) के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपने घर पर ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि होली और शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें. उन्होंने रविवार को दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं. आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें.More Related News