'कोरोना केस कितने भी कम हो जाएं, अगर 'R' वैल्यू ज्यादा तो चिंता का विषय' : केंद्र सरकार
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के संभावनाओं के बीच सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस की नेशनल 'R' वैल्यू की 1.0 से ज्यादा है. देश में कोरोना के हालात पर की गई ब्रीफ्रिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा दिखाया, जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने नेशनल 'R' वैल्यू 1.0-अंक को पार कर गया था. पिछली बार यह इस स्तर से ऊपर मार्च में 1.32 था. यह आंकड़ा दूसरी लहर से पहले था. सरकार के मुताबिक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 'R' वैल्यू 1.3, उत्तर प्रदेश में 1.1 और आंध्र प्रदेश में 1.0 है.More Related News