
कोरोना: केरल में ओणम के बाद बढ़ा संक्रमण, तीन महीने बाद 30 हज़ार दैनिक मामले सामने आए
The Wire
केरल में फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामलों के क़रीब 70 प्रतिशत मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में संक्रमण के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस अवधि में देश में सामने आए 46,164 मामलों का 68.11 प्रतिशत है.
तिरुवनंतपुरम: केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई . एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गई , वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गई . पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गए थे और उस दिन 30,491 नए कोविड-19 रोगियों का पता चला था. दक्षिणी राज्य में नए मामलों और जांच में संक्रमण की पुष्टि की दर (टीपीआर) में वृद्धि हुई है. केरल में फिलहाल देश में संक्रमण के दैनिक नए मामलों के करीब 70 प्रतिशत मामले दर्ज किए जा रहे हैं.More Related News