
कोरोना: कुंभ में शामिल संत-महंत अब संक्रमण और मौतों पर क्या कह रहे हैं?
BBC
महंत हरि गिरि जी महराज कहते हैं, "कोरोना के कारण ही अमेरिका में राष्ट्रपति चला गया. यहां भी असर होगा, देखते रहिएगा.
पिछले महीने हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान के दौरान उमड़ी भीड़ और उसके बाद तमाम रोकथाम के बावजूद फैले कोरोना संक्रमण ने अखाड़ों के कई साधु संतों को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कुछ अखाड़ों ने अंतिम शाही स्नान से दो हफ़्ते पहले ही कुंभ के समापन की घोषणा कर दी गई, इस तरह कुंभ से अखाड़ों और साधु-संतों की वापसी शुरू हो गई. लेकिन संक्रमण की गिरफ़्त में आए साधु-संतों में इसका असर बाद में भी देखा गया और कई साधु-संतों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इन सबके बावजूद, साधु-संतों को इस बात का क़तई पछतावा नहीं है कि कुंभ मेला संक्रमण की वजह बना या फिर कुंभ न होता तो संक्रमण की रफ़्तार इतनी तेज़ न होती. दो दिन पहले हरिद्वार कुंभ से लौटे जूना अखाड़े के साधु स्वामी प्रज्ञानंद गिरि की मृत्यु हो गई.More Related News