
कोरोना की लहर के बीच दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत, केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम
NDTV India
जानकारी के मुताबिक, रामलीला मैदान में बनाये जा रहे अस्थायी अस्पताल में 500 ICU बेड्स होंगे जबकि 500 नार्मल बेड्स होंगे. ये अस्थायी अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया.
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. रोजाना तकरीबन 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के मरीज़ बढ़ने के साथ अस्पताल में बेड की कमी की बात भी सामने आ रही है. दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार जल्द अस्थाई अस्पताल बनाने जा रही है, जिनमें 1000 ICU बेड्स होंगे. सरकार के इस कदम से बेड के भटकने वालों को राहत मिल सकती है.More Related News