![कोरोना की मार के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त वृद्धि कैसे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1547F/production/_118076178_gettyimages-1232263989.jpg)
कोरोना की मार के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त वृद्धि कैसे?
BBC
चीन की अर्थव्यवस्था के पहली तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था में 18.3% की वृद्धि हुई है.
साल 2021 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था पिछले साल की तुलना में 18.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1992 के बाद से यह सबसे बड़ा उछाल है. चीन ने 1992 से अपने तिमाही के रिकॉर्ड जारी करने शुरू किए हैं. हालांकि, शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं क्योंकि अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स पोल के अनुसार इसमें 19% की बढ़ोतरी होनी चाहिए थी. पिछले साल अर्थव्यवस्था के बड़े स्तर पर सिकुड़ने के बाद विश्लेषकों का मज़बूत अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान है कि यह उस तरह से विकसित नहीं होगी. 2020 की पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण चीन की अर्थव्यवस्था 6.8% तक सिकुड़ गई थी.More Related News