कोरोना की धीमी होती रफ्तार! 24 घंटों में कोविड-19 के 3.11 लाख नए संक्रमित, ठीक हुए 3.62 लाख
NDTV India
भारत में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा पर बरकारार है लेकिन राहत इस बात की है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या दैनिक मामलों से ज्यादा बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 3 लाख 62 हजार 437 आई है.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा पर बरकारार है लेकिन राहत इस बात की है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या दैनिक मामलों से ज्यादा बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 3 लाख 62 हजार 437 मरीज खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसी के साथ देश में मौजूदा एक्टिव मरीजों की संख्या में 55 हजार 344 मरीजों की गिरावट देखी गई है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36 लाख 18 हजार 458 हो गई है.More Related News