
कोरोना की दूसरी लहर: सरकार को शुरुआत में क्यों आई दिक्कत, कैसे संभाले गए हालात? स्टैंडिंग कमेटी को अधिकारियों ने दी जानकारी
ABP News
अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भी बड़े पैमाने पर दवाइयों और इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का इंतजाम किया जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और उपकरणों से जुड़े मसले पर संसद की केमिकल एंड फर्टिलाइजर से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी के सामने चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारियों ने कमेटी को कोरोना कि दूसरी लहर के दौरान सरकार की तरफ से क्या-क्या तैयारियां की गईं थीं और किस तरह की चुनौतियां सामने आईं. उस बारे में जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों की तरफ से कमेटी को बताया गया कि शुरुआत में इस वजह से दिक्कत पेश आई क्योंकि जिस स्तर और तेज़ी से मामले बढ़े उसका अंदाजा नहीं था. लेकिन धीरे धीरे जरूरत के हिसाब से दवाओं और दवा बनाने के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल का भी इंतजाम देश में कर लिया गया.More Related News