
कोरोना की दूसरी लहर में 776 डॉक्टरों की गई जान, सबसे ज्यादा बिहार में मौत, जानें बाकि राज्यों का हाल
ABP News
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की मौत दूसरी लहर के दौरान बिहार में हुई. इसके बाद दूसरी नंबर पर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली.
कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने देश को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया. पहली लहर की तुलना में कई गुणा ज्यादा मौत और नए संक्रमण के मामले देखे गए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 776 डॉक्टरों ने दम तोड़ दिया. इनमें सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की मौत दूसरी लहर के दौरान बिहार में हुई. इसके बाद दूसरी नंबर पर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली. दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, तमिलनाडु में 50, आंध्र प्रदेश में 40, असम में 10, गुजरात में 39 और झारखंड में 39 डॉक्टर की जान गई. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 16, महाराष्ट्र में 23, ओडिशा में 34, राजस्थान में 44 और तेलंगाना में 37 डॉक्टरों की मौत हुई.More Related News