
कोरोना की दूसरी लहर में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था के बीच कारोबारियों ने की राहत पैकेज की मांग
NDTV India
इसी हफ्ते ग्लोबल फोरकास्टिंग फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में देश के बड़े हिस्से में लॉकडाउन और धीमी पड़ते टीकाकरण को देखते हुए भारतीय जीडीपी की ग्रोथ फोरकास्ट 10.2% से घटाकर 9.1% कर दिया. जमीन पर छोटी फैक्टरियों में लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है.
उद्योग संघ कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष उदय कोटक ने कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के अर्थव्यवस्था पर बढ़ते असर से निपटने के लिए भारत सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. छोटे-लघु उद्योगों के साथ-साथ व्यापारी भी सरकार से उन्हें संकट से उबारने की अपील कर रहे हैं. उदय कोटक ने कोरोना की दूसरी लहार और लॉकडाउन के बढ़ते असर को देखते हुए ये मांग की है. उदय कोटक ने एनडीटीवी से कहा, 'अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को देखते हुए आरबीआई को कैश प्रिंट करना चाहिए.'More Related News