कोरोना की दूसरी लहर में उद्योग जगत ने PM Cares में कम दान दिया, लेकिन यहां किया सैंकड़ों करोड़ खर्च
NDTV India
रेटिंग एजेंसी CRISIL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां कोविड-19 की पहली लहर के दौरान ज्यादातर नकदी खर्च पीएम-केयर्स फंड के माध्यम से हुआ, वहीं दूसरी लहर में भारतीय उद्योग जगत की प्राथमिकता बदल गई और वस्तुओं एवं सेवाओं पर खर्च के माध्यम से सीधी मदद को प्राथमिकता दी गयी.
भारतीय उद्योग जगत ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान PM Cares फंड में दी गई फंडिंग से कहीं ज्यादा पैसे लोगों की सीधी मदद पर खर्च किए हैं. यहां तक कि उद्योग जगत की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष में परोपकारी कामों पर खर्च की द्वारा पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में परोपकार कार्यों पर किया गया खर्च 3.62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इनमें से ज्यादातर व्यय महामारी में मदद से जुड़े कार्यों के लिए आवंटित किया गया. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.More Related News