![कोरोना की दूसरी लहर भारत में इतनी ख़तरनाक क्यों हुई?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13C12/production/_118141908_p09f9d5w.jpg)
कोरोना की दूसरी लहर भारत में इतनी ख़तरनाक क्यों हुई?
BBC
भारत में कोरोना के मामले घटकर कुछ हज़ार तक सिमट गए थे, लोग इस महामारी का खात्मा मान चुके थे फिर ऐसा क्या हुआ कि ये अचानक कहर बनकर टूट पड़ी.
इस साल मार्च की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलान किया था कि भारत में कोविड-19 महामारी 'अब ख़ात्मे की ओर' बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस एलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा था कि "इसने दुनिया के सामने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की एक नज़ीर पेश की है". लेकिन अब मुसीबतों का सिलसिला शुरू हो गया. भारत एक बार फिर कोरोना संक्रमण की गिरफ़्त में आ गया. कोरोना संक्रमण की यह दूसरी लहर बहुत ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो रही है और इसने भारत के शहरों को बुरी तरह जकड़ लिया है. इस वजह से कई जगहों पर नए सिरे से लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. आखिर भारत में ये हालात क्यों बने? स्टोरीः सौतिक बिस्वास आवाज़ः विशाल शुक्ला वीडियो एडिटः मनीष जालुईMore Related News